हमीरपुर : बुधवार को एआरटीओ अमिताभ राय ने जिले के अलग अलग स्थानों में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शिकंजा कसा और चार वाहनों को सीज किया। इसके साथ ही कई वाहनों का चालान भी किया गया।
एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि बुधवार को चलाए गए अभियान में सुमेरपुर सिसोलर, सिसोलर इचौली व इचौली मौदहा मार्ग पर सवारी वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें एक आटो एवं एक पिकअप सिसोलर थाने में सीज की गई एवं बांदा से मौदहा रोड पर संचालित बोलेरो मैक्स सवारी वाहन क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, प्राइवेट वाहन के कामर्शियल उपयोग में तथा एक फिटनेस समाप्त टैक्स समाप्त आटो को मौदहा थाने में सीज किया गया। इसके अतिरिक्त चार आटो क्षमता से अधिक सवारी बैठाने एवं एक पिकअप का फिटनेस समाप्त तथा एक स्कूल वाहन का क्षमता से अधिक बच्चो को बैठाने में चालान किया गया। इसके अतिरिक्त बीमा, टैक्स, हेलमेट, सीट बेल्ट के अभियोग में 20 चालान किए गए। वहीं मंगलवार की रात में सुमेरपुर से सिसोलर मार्ग पर तीन ओवरलोड वाहनों का चालान करके डेढ़ लाख रुपए जुर्माना वसूला गया तथा एक अपंजीकृत क्रेन का चालान कर 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।