बदायूं । सहसवान नगर में बड़ी मात्रा में खनन होने की सूचना जिले स्तर के अधिकारियों तक पहुंच रही थी एक ग्राम के भाजपा नेता ने एडीएम प्रशासन एवं एसपी देहात को रात्रि में फोन करके अवगत कराया था कि सहसवान में जेसीबी के माध्यम से बड़ी मात्रा में ट्रैक्टर ट्राली से खनन कराया जा रहा है और सहसवान के समस्त चौराहा एवं प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रात्रि 12:00 बजे से सुबह 8:30 बजे तक बड़ी मात्रा में खनन होता है जो कैमरे में कैद है इसका संज्ञान लेकर आज रात्रि 12 बजे के करीब खनन अधिकारी फोर्स के साथ नगर में एवं ग्रामीण क्षेत्र में उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली एवं खनन करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन खनन माफिया को भनक लग गई की खनन अधिकारी सहसवान में आए हुए हैं खनन करने वालों में हड़कंप मच गया बरहाल आज 12: बजे के बाद खनन करने वालों के हौसले पस्त हो गए कारण था खनन अधिकारी सुबह 5: बजे तक सहसवान में ही रहे उनका कहना था कि अब लगातार सहसवान की ओर ही उनका आवागमन रहेगा और प्रत्येक चौराहे व तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जाएंगे।किसी भी हालत में खनन नहीं होने दिया जाएगा सरकार की दिशा निर्देशों के अनुसार ही कार्य किया जाएगा इसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपेंगे जिससे खनन करने वालों में हड़कंप बचा हुआ है।