Ghosi Bypoll: मऊ के घोसी में बीजेपी और सपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. सपा से सुधाकर सिंह और बीजेपी से दारा सिंह चौहान किस्मत आजमा रहे हैं. घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. आज बीजेपी और सपा प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो जाएगी. घोसी उपचुनाव के लिए आज शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. आम जनता के बीच भी घोसी उपचुनाव का जबरदस्त उत्साह है. वोटिंग के बीच उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा दावा किया है.
वोटिंग के बीच उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक क्या बोले?
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने जा रही है. मतदाताओं का आशीर्वाद कमल के फूल पर है. उन्होंने घोसी उपचुनाव को एकतरफा बताया और कहा कि बीजेपी के पक्ष में नतीजे आने वाले हैं. चुनाव में धांधली के आरोप पर उन्होंने सपा को आड़े हाथों लिया. ब्रजेश पाठक ने कहा कि हार को सामने देख सपा अनर्गल आरोप लगाती है. बता दें कि अखिलेश यादव ने वोटिंग से एक दिन पहले सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया था.
घोसी चुनाव में सपा ने लगाया है धांधली का आरोप
उन्होंने कहा था कि सपा के खिलाफ बीजेपी का प्रत्याशी ही नहीं बल्कि सरकारी तंत्र भी मैदान में है. निर्वाचन आयोग से अपील है कि मामले का संज्ञान ले. अखिलेश यादव से पहले शिवपाल सिंह यादव भी थानेदार और सीओ पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने आईजी रेंज से मुलाकात कर निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी मतदान कराने की मांग की थी. बता दें कि सपा-बीजेपी के साथ एनडीए और इंडिया गठबंधन की भी घोसी उपचुनाव पर नजर है. घोसी उपचुनाव को लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. उपचुनाव से दूरी बनाने वाले अखिलेश यादव ने मैदान में उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था.