शिविर में हुआ 243 का परीक्षण, आपरेशन के लिये 141 चिन्हित।
57 मरीजों को आंख आपरेशन के लिये ले जाया गया सीतापुर आंख अस्पताल।
बिसवां (सीतापुर)। हाजीपुर ग्राम पंचायत के जगदीशपुर गांव स्थित रामलीला मेला मैदान पर आंख अस्पताल सीतापुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डा० कर्नल मधू भदौरिया व प्रशासक कर्नल रणवीर सिंह भदौरिया के सौजन्य से एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र सर्जन डाक्टर मयंक ओझा ने मरीजों का परीक्षण कर उनकी नेत्र सम्बन्धित जांचें भी करायीं । उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को आज सही उपचार व सही परामर्श नहीं मिल पाता है जिससे मरीजों की हालत बिगड़ जाती है। इसीलिये मुख्य रूप से गरीबों के लिये यह कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह लगाये जाते हैं। कैंप लीडर शाहनवाज अहमद भी मौजूद रहे।
शिविर में आवश्यकता के अनुसार चश्मे व दवाएं भी वितरित की गयीं तथा जिन लोगों की आंखों का ऑपरेशन होना है उनकी जांच करने के बाद सूची बनाकर निःशुल्क सीतापुर आंख अस्पताल में ऑपरेशन के लिये अस्पताल के वाहन से ले जाया जायेगा। शिविर के आयोजक समाजसेवी राम आधार वर्मा उनकी धर्मपत्नी पूर्व प्रधान एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य वर्मा और राम मुनीश वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि जगदीशपुर नेत्र शिविर में 243 लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें 141 लोगों को आपरेशन के लिये चयनित किया गया जिनमें से 57 मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल की बस द्वारा सीतापुर ले जाया गया जहां उनकी आंखों का निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा तथा आपरेशन के बाद मरीजों को घर तक वापस बस द्वारा ही भेजवाया जायेगा।
शिविर में ठंडक के बावजूद भारी भीड़ जुटी।इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों के अलावा क्षेत्र के मशहूर जादूगर मुन्ना जादूगर सहित भारी संख्या में मरीज व ग्रामीण तथा सीतापुर आंख अस्पताल का स्टाफ और जांच सम्बन्धी कर्मचारी मौजूद रहे।