नई दिल्ली। असम पुलिस ने महज आधे घंटे में ही एक लव ट्रायंगल हत्या की गुत्थी सुलझा दी। मामला यह है कि एक लड़की के दो प्रेमी थे और लड़की पहले शख्स को छोड़ दूसरे को अपनाना चाहती थी, लेकिन परेशानी यह थी कि पहले लवर के पास लड़की की कुछ अतरंगी तस्वीरें थी जिसके साथ वह उसे ब्लैकमेल करने लगा था।
लड़की और उसका दूसरा लवर इस मुसीबत से छुटकारा पाना चाहते थे और इसी को देखते हुए दोनों ने मिलकर पहले लवर को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बनाई। वह अपने प्लान में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस की होशियारी से वह दोनों पकड़े गए।
होटल में मिली लाश, यह था मामला
पुलिस के अनुसार, 42 वर्षीय संदीप सुरेश कांबली गुवाहाटी हवाई अड्डे के पास अजारा होटल में मृत पाए गए। आरोपी 25 साल की अंजलि शॉ और 27 वर्षीय उसके प्रेमी राकेश शॉ को देर रात एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, कांबली पुणे के एक कार डीलर थे। उनका शव होटल के कमरे के फर्श पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
लव ट्रायंगल ने बढ़ाई परेशानी
सूत्रों ने बताया कि अंजलि, कोलकाता हवाई अड्डे पर एक रेस्तरां में काम करती थी और वह पहले लवर कांबली के साथ रिश्ते में थी। इस बीच उसकी दोस्ती पिछले साल हवाई अड्डे पर 27 वर्षीय राकेश शॉ से हुई। हालांकि, अंजलि पहले से ही कांबली के साथ रिश्ते में थी और वह उस पर शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था। पूछताछ के दौरान अंजलि ने बताया कि वह उससे रिश्ता खत्म करना चाहती थी, लेकिन कांबली के पास उसकी अंतरंग तस्वीरें थी और वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इससे छुटकारा पाने के लिए अंजलि और राकेश ने हत्या की प्लानिंग की।
प्लानिंग के साथ किया मर्डर, फिर भी
अंजलि ने कांबली से कोलकाता में मिलने का प्लान बनाया, लेकिन कांबली ने लोकेशन कोलकाता से बदलकर गुवाहटी रख दिया। उसने पांच सितारा होटल में एक कमरा बुक किया। इस बीच अंजलि और राकेश फ्लाइट से गुवाहटी पहुंचे और दोनों ने कांबली के ही होटल में अलग-अलग कमरे बुक कराए। सूत्रों ने कहा कि दोनों की योजना के अनुसार, अंजलि होटल के कमरे में कांबली से मिली और उसके साथ राकेश भी था। यह देखकर कांबली गुस्से में आ गया और दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस झगड़े में कांबली घायल हो गया। दोनों वहां से कांबली के दो मोबाइल फोन लेकर भाग गए। इसी फोन में अंजलि की अंतरंग तस्वीरें थीं।
ऐसे पकड़े गए
बाद में जब होटल अधिकारी कांबली के कमरे में पहुंचे तो वहां खून से पड़ा शव देख गुवाहाटी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों संदिग्धों तक पहुंचने के लिए तुरंत होटल के रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और हवाई अड्डे के यात्रियों की सूची की जांच की। अंजलि और राकेश को रात 9:15 बजे कोलकाता की फ्लाइट में चढ़ने से पहले होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।