हमीरपुर : मझगवां थाने अंतर्गत आने वाली इटौरा-इकठौर नहर के पास स्थित मटर के खेत में चार दिन पहले लापता हुए किसान का शव क्षत-विक्षत स्थिति में दफन मिला। परिजनों ने खेत मालिक पर हत्या कर शव को मिट्टी में दबाने का आरोप लगाया है।
सोमवार की सुबह करीब दस बजे मझगवां थाने के इटौरा गांव निवासी 45 वर्षीय मान सिंह पुत्र रामकुमार राजपूत का शव कोतवाली के इकठौर गांव निवासी उत्तम सिंह पुत्र भान सिंह के मटर के खेत में दफन मिला। मृतक के बड़े भाई हुमन सिंह ने बताया कि एक फरवरी को उसका भाई मान सिंह इकठौर गांव निवासी संतोष राजपूत से बलकट दिए खेत के रुपये लेने के लिए गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर स्वजन ने खोजबीन की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बताया कि रविवार को मझगवां थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को स्वजन खेत पर खोजबीन करने के लिए गए तो कोतवाली के इकठौर गांव निवासी उत्तम सिंह पुत्र भान सिंह के मटर के खेत में दफन मिला। बताया कि खेत के चारों ओर तारबाड़ी में करंट दौड़ाया गया था। जिससे दो मवेशियों की भी मौत होने के बाद उनके शव पड़े थे। वहीं खेत के बीच की मिट्टी अन्य स्थानों से ऊपर टीले नुमा दिख रही थी। वहीं वर्षा होने के कारण उसी स्थान से तीव्र बदबू आ रही थी। शंका होने पर झाड़ी हटाकर मिट्टी को खोदी तो भाई का क्षत-विक्षत शव दिखाई दिया। इस संबंध में सीओ सरीला आशीष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसान की मौत खेत में लगी तारबाड़ी में उतरे करंट से हुई है। वहीं शव को छिपाने के लिए दफन किया गया होगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।