ग्रीष्म काल में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रबंध निदेशक ने अरविन्दों पार्क में चल रहे अनुरक्षण कार्य का किया निरीक्षण

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

​आगामी ग्रीष्म काल में विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्ष उ0प्र0 पाॅवर कारपोरेशन लि0 के निर्देश पर माह फरवरी 2024 अनुरक्षण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस माह में विद्युत एचटी व एलटी लाइनों, विद्युत उपकेन्द्रों एवं विद्युत परिवर्तकों का प्रिवेन्टिव अनुरक्षण कार्य बडे़ पैमाने पर कराया जा रहा है, जिससे ग्रीष्मकाल में विद्युत मांग बढ़ने पर विद्युत लाइनों में ब्रेक-डाउन होने तथा परिवर्तको के क्षतिग्रस्त होने की संख्या में कमी आ सके तथा उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति की जा सके।इसको लेकर रविवार को भवानी सिंह खंगरौत आईएएस प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा इन्दिरा नगर सेक्टर-11 आवास पार्क में स्थित 400 केवीए-2 नग एवं 250 केवीए-1 नग तथा अरविन्दों पार्क स्थित 400 केवीए-1 नग ट्रान्सफार्मर पर किये जा रहे अनुरश्रण कार्य का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
अरविन्दों पार्क में चल रहे अनुरक्षण कार्य के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अवर अभियन्ता इं0 कप्तान यादव से अनुरक्षण के लिए आवश्यक स्पेयर्स की उपलब्धता एवं गुणवत्ता तथा विगत ग्रीष्मकाल के दौरान परिवर्तक पर अधिकतम लोड इत्यादि के सम्बन्ध में पूंछताछ की गयी तथा एलटी लग को केबिल से टाइट करने के लिए क्रिम्पिंग टूल का उपयोग करने तथा ट्रान्सफार्मर की मीटरिंग ठीक कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मौके पर अधिशासी अभियन्ता, इं0 एसके सिंह एवं अधीक्षण अभियन्ता यदुनाथ राम भी उपस्थित रहे। प्रबन्ध निदेशक ने यह निर्देश दिया कि अनुरक्षण कार्य के लिए लाइनों व ट्रांसफार्मरो के शट्-डाउन होने की सूचना स्थानीय समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सम्बन्धित उपभोक्ताओं को एक दिन पूर्व दे दी जाए, जिससे कि विद्युत उपभोक्ता वैकल्पित व्यवस्था कर ले तथा उन्हें कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने सभी लाइन स्टाॅफ को सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने एवं सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।

​​​​​​​​​​

Related Articles

Back to top button