नई दिल्ली। बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को साढ़े तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। 14 जून 2020 को सुशांत की लाश बांद्रा स्थित उनके घर पर मिली थी। पुलिस के मुताबिक, सुशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। सुशांत के निधन के बाद तमाम थियोरीज बनाई गईं। कुछ लोगों ने इसे हत्या बताया तो कुछ ने कहा कि एक्टर को सुसाइड के लिए मजबूर किया गया।
सीबीआई जांच के बावजूद अभी भी सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। हाल ही में, सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने न्याय की गुहार लगाई है। श्वेता ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि वह और उनके चाहने वाले जानना चाहते हैं कि आखिर सुशांत के साथ क्या हुआ था।
बहन श्वेता ने सुशांत मामले में उठाई आवाज
श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में कहा, “हमें जानना है कि हमारे प्यारे सुशांत के साथ क्या हुआ था और सबको जानना है। जब तक हम वो नहीं जानेंगे, तब तक हम में से किसी को भी क्लोजर नहीं मिलना है। इसलिए हमें सच का पता लगाना है। हमें न्याय के लिए आवाज उठाते रहना है। सीबीआई को इन्वेस्टिगेट करने के लिए कहते रहना है, ताकि जल्द से जल्द रिजल्ट सामने आए।”
क्या डिप्रेशन से जूझ रहे थे सुशांत सिंह राजपूत?
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर खबर सामने आई थी कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर से डिप्रेशन की दवाइयां मिली थीं। सुशांत केस का ड्रग्स केस से भी कनेक्शन जोड़ा गया। इस मामले में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी फंसी और उन्हें कुछ दिन जेल में बिताने पड़े थे।