अयोध्या । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर में शनिवार को विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के समापन वर्ष के अवसर पर शैक्षणिक प्रदर्शनी एवं बाल मेले के साथ सांस्कतिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नवीन भवन के डिजिटल लाइब्रेरी का अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने लोकार्पण किया।समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य मनमोहक प्रदर्शन किया गया।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे नगर निगम अयोध्या के महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि हम सभी पश्चात संस्कार से भयभीत, आक्रांत हैं।इसमें छुटकारा पाने के लिए सभी लोगों को कोई आशा दिख रही हैं , जहां संस्कार पुष्पित और पल्ल्वित हो सके तो वह विद्या भारती के यही विद्यालय हैं। जहां संस्कारों की शिक्षा बाल्यकाल से ही दी जाती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने समारोह में आये हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए सियावर राम चन्द्र की जय, भारत माता की जय के उदघोष को गुंजायमान किया। उन्होंने विद्या भारती के उदभव और विकास की संकल्पना से सभी का परिचय कराया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अयोध्या विभाग के विभाग प्रचारक कृष्णचन्द्र ने कहा कि इन्ही विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त संस्कारवान विद्यार्थी देश के सच्चे सपूत निकलते हैं, जो देश और समाज के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। अपने लोगों का बहुत ही सुंदर संस्कार है। हम अतिथियों के स्वागत को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन आंग्ल भाषा में ये संस्कार नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश में विजय मुहूर्त चल रहा है।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हुई है और अभी भी विजय मुहूर्त चल रहा है। मैं भी विद्या भारती के विद्यालय में पढ़ कर आज समाज की सेवा कर पा रहा हूँ।जो यहाँ विनम्रता के आधार पर मिलता है। समारोह में विद्या भारती के अवध प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक राम जी सिंह ने कहा कि हमारे बीच एक चैलेंज खड़ा हो रहा है कि जो अपने बच्चों को पढ़ाने में, आगे बढ़ाने में अपना जीवन खपा दे रहे हैं,उन्हीं के लिए उनके मां-बाप बोझ बन जा रहे हैं।
उन्होंने कहा शिशु मंदिर योजना को यह ध्यान है कि वह कैसे अपनी संस्कृति को जोड़ कर रखें। यहां मां-बाप को भूलने की पीढ़ी न हो, यह विद्या भारती के विद्यालय में शिक्षा दी जा रही है।
मंचीय सांस्कतिक कार्यक्रमों में जन्मे अवध में राम मंगल गाओ री …., शबरी गीत मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जायेंगे….,बजाओ ढोल प्रभु राम आये हैं…, राम जी से पूछे अवध के नारी …आदि प्रमुख गीतों को प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने श्री राम दरबार का दिव्य भव्य मंचन किया गया।समारोह में चंद्र यान 3 का संजीव प्रदर्शन किया। सभी आगंतुकों ने शैक्षिक प्रदर्शनी और बाल मेले काअवलोकन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रो.डॉ.आर के सिंह, विद्या भारती विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय, सरस्वती विद्या मंदिर तुलसी नगर के प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ला, सरस्वती शिशु मंदिर तुलसी नगर के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश तिवारी , डॉ. अजयमोहन ,विद्या भारती के संभाग निरीक्षक अवनीश ,विद्यालय के संरक्षक डॉ महेश सुरतानी, अध्यक्ष गिरधारी चावला,नरेन्द्र कुमार, एडवोकेट के एन सिंह, आर.एन. सिंह,ओम, वैजनाथ, अवनी कुमार शुक्ल, सुरेश चंद्र पाण्डेय, अरविंद बाजपेई, आभा सिंह, दलजीत सिंह आदि प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे।