बलिया। उभांव थाना के तिरनई चट्टी पर शनिवार की सुबह पांच बजे के आसपास तेज रफ्तार बालू लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराकर पलट गया। जिसके कारण ट्रक चालक जख्मी हो गया। जबकि विद्युत पोल टूट गया और सड़क बिजली के तार के साथ बालू बिखर गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और उक्त मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। सूचना मिलते पुलिस और ट्रक मालिक भी मौके पर पहुंचा। जेसीबी की मदद से पलटे ट्रक को सीधाकर पुलिस ने हटवाया और सड़क पर बिखरे बालू को तत्काल जेसीबी से दूसरे ट्रक पर लादकर हटवाया गया। जिसके बाद उक्त मार्ग पर स्थिति सामान्य हो सकी। विद्युत पोल टूटने से विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घटना का कारण ट्रक चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। घटना के बाद ट्रक मालिक और बालू कारोबारियों की उभांव थाने पर भीड़ लग गई।
Related Articles
मारपीट में दो महिला समेत सात घायल
May 8, 2024