मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद, व्यापारियों ने एसडीएम को घेरा
बलिया। शुक्रवार को सिकंदरपुर में प्रशासन के द्वारा साप्ताहिक बंदी घोषित की गई है। सुबह के समय राजलक्ष्मी ज्वैलर्स के प्रोपराइटर दीपक सोनी जिनकी दुकान के ऊपर ही मकान भी है। अपने दुकान का दो फाटक खोलकर दुकान की सफाई कर रहे थे। उसी समय उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ दुकानों को बंद करवाते हुए वहां से गुजर रहे थे कि अचानक दुकान के अंदर सफाई कर रहे दीपक सोनी को पड़कर उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान उनके गार्ड के द्वारा भी हाथापाई की गई। जो उनके दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गया। इस संबंध में दीपक सोनी का कहना है कि उनकी दुकान के ऊपर ही मकान है। वह अपना दो फाटक खोलकर सफाई कर रहे थे कि अचानक उप जिलाधिकारी तथा उनके सुरक्षा गार्ड जाकर उनके साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। वहीं इसकी सूचना जब व्यापारियों की हुई तो आक्रोशित व्यापारी भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी व अंजनी यादव के साथ एसडीएम का घेराव किया। एसडीएम ने इस प्रकार की घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि कोई अभद्रता नहीं की गई है। वहीं एसडीएम पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए।