सूरतगंज बाराबंकी। रामनगर फ़तेहपुर मार्ग के बीच अंदीपुर मोड़ से सूरतगंज ब्लॉक को जोड़ने वाला मार्ग 1 वर्ष के अधिक समय से जर्जर पड़ा था। दिलचस्प बात यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक ओर गड्ढा मुक्त सड़कों का स्लोगन देती है तो वही ब्लॉक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज को जोड़ने वाला यह मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। आपको बता दे कि तराई के इस ब्लॉक पर 103 ग्राम पंचायतो के विकास की बड़ी जिम्मेदारी है ऐसे हालात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर ब्लॉक तक पहुंचने में आम जनमानस को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसके दृष्टिगत सूरतगंज ग्राम प्रधान परमेश कुमारी के आवाहन पर तत्कालीन खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा ने लगभग चार माह पूर्व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर जर्जर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की थी। जिसे कई समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। दर्जनों बार सड़क के दुरुस्तीकरण की मांग को लेकर लोक निर्माण व बाराबंकी के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद से प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रवासियों ने मांग की थी जिसे मंत्री ने टू लेन बनाने की मंजूरी दे दी।
विभाग के विश्वस्त सूत्रों की माने तो इस रोड के निर्माण के लिए विभाग ने करीब 98 लाख रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी है। जिस पर फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में युद्ध स्तर पर काम जारी होने के विभाग ने निर्देश भी दिए हैं। रोड बनने के बाद लोगों को सीएचसी और ब्लॉक जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी। सड़क बनने की जानकारी होने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण,ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा,सूरतगंज प्रधान परमेश कुमारी,मुकौली प्रधान धर्मराज वर्मा बब्लू,सूरतगंज प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द कुमार गुड्डू,कंद्रवल प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल उदूद सहित क्षेत्रीय लोगों ने मंत्री जितिन प्रसाद और योगी सरकार का आभार व्यक्त किया है।
वही दूरभाष पर जब हमारे संवाददाता ने अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राय से दूरभाष पर संवाद करने की कोशिश की तो उनका फोन नहीं उठा।