नई दिल्ली। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं। बजट भाषण के साथ आज देश भर की निगाहें शेयर मार्केट पर टिकी रहेंगी।
शेयर बाजार कल हरे निशान पर बंद हुआ था। वहीं, प्रीओपन के साथ भी सेंसेक्स 71,998.78 स्तर पर ओपन होने की संभावना में है।
बजट के दिन हरे निशान पर खुला बाजार
बजट के दिन बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 69.75 अंक या 0.10 % उछाल के बाद 71,821.86 अंक पर खुला है।
बजट के दिन भी हरे निशान पर बाजार खुलने की संभावना
प्री ओपन के साथ आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने की संभावना पर है। सेंसेक्स 246.67 अंक या 0.34 % के उछाल पर 71,998.78 स्तर पर ओपन हो सकता है।
बजट से एक दिन पहले भारतीय करेंसी में रही तेजी
शेयर बाजार की तेजी का असर कल भारतीय करेंसी पर भी देखने को मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कल रुपया 6 पैसे चढ़कर बंद हुआ।
बुधवार को निफ्टी 203.60 अंक के उछाल पर रहा
एनएसई की बात करें तो बजट से एक दिन पहले निफ्टी 203.60 अंक या 0.95% के उछाल के बाद 21,725.70 अंक पर पहुंच गया।
बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 71,752.11 स्तर पर हुआ था बंद
बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 612.21 अंक या 0.86% उछाल के साथ 71,752.11 अंक पर बंद हुआ था।