नई दिल्ली। इन दिनों लोग विभिन्न वजहों से कई समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। किडनी स्टोन (Kidney Stone) ऐसी ही एक समस्या है, जो कई लोगों को प्रभावित करती है। यह यूरिनरी सिस्टम से जुड़ी सबसे आम स्वास्थ्य स्थिति है। इसे नेफ्रोलिथ या रीनल कैलकुली के नाम से भी जाना जाता है।
पथरी मिनरल के कठोर टुकड़े होते हैं, जो आपकी किडनी में बन सकते हैं। अक्सर यह यूरिन के जरिए से आपके शरीर से बाहर निकल जाते हैं, अगर इनका आकार काफी छोटा होता है। हालांकि, बहुत बड़े होने पर इन्हें हटाने के लिए मेडिकल हेल्प की जरूरत हो सकती है।
किडनी स्टोन क्या हैं?
किडनी स्टोन नमक और मिनरल का कठोर जमाव है, जो अक्सर कैल्शियम या यूरिक एसिड से बने होते हैं। यह किडनी के अंदर बनते हैं और यूरिनरी ट्रैक्स के जरिए शरीर के अन्य भागों में जा सकते हैं। इनके आकार में भिन्न-भिन्न होते हैं। कुछ किडनी स्टोन काफी छोटे होते हैं, तो कुछ इतने बड़े हो सकते हैं कि वे पूरी किडनी को प्रभावित कर सकते हैं। आप इन वॉर्निंग साइन्स से किडनी स्टोन की पहचान कर सकते हैं-
पीठ, पेट या बाजू में दर्द
अगर आपको अपनी पसलियों के नीचे, बाजू और पीठ पर दर्द महसूस हो रहा है, तो यह किडनी स्टोन हो सकता है। जैसे ही किडनी अन्य भागों नें फैलती है, यह दर्द आपके पेट और कमर के क्षेत्र तक फैल सकता है। यह दर्द सबसे गंभीर प्रकार के दर्द में से एक है। कुछ लोग इस दर्द की तुलना बच्चे को जन्म देने या चाकू से वार किए जाने से करते हैं।
यूरिन करते समय दर्द या जलन होना
अगर आप पेशाब करते समय तेज दर्द या जलन महसूस हो रही हैं, तो यह भी किडनी स्टोन का संकेत हो सकता है। जब पथरी यूरेटर और ब्लैडर के बीच पहुंच जाती है, तो आपको पेशाब करते समय दर्द महसूस होने लगेगा। हालांकि, कई लोग इसे यूटीआई समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।
बार-बार यूरिन आना
अगर आपको सामान्य से अधिक तुरंत या बार-बार बाथरूम जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करे। यह संकेत हो सकता है कि पथरी आपके यूरिनरी ट्रैक्स के निचले हिस्से में चली गई है।
पेशाब में खून आना
पेशाब में खून आना किडनी स्टोन आम लक्षणों में से एक है। इस लक्षण को हेमट्यूरिया भी कहा जाता है। इसमें खून का रंग लाल, गुलाबी या भूरा भी हो सकता है। अगर आपको भी अपने अंदर यह लक्षण नजर आ रहा है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
बदबूदार पेशाब आना
आमतौर पर यूरिन साफ होती है और इसके किसी तरह की कोई तीखी गंध नहीं आती है। हालांकि, किडनी स्टोन होने पर आपकी यूरिन से बदबू आ सकती है। आपके किडनी या आपके यूरिनरी ट्रैक्ट के किसी अन्य भाग में संक्रमण का संकेत हो सकता है।
मतली और उल्टी
किडनी स्टोन होने पर मतली और उल्टी होना आम बात है। किडनी में पथरी जीआई ट्रैक्ट यानी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में नसों को ट्रिगर कर सकती है, जिससे पेट खराब हो सकता है और मतली और उल्टी की समस्या हो सकती है।
बुखार और ठंड लगना
बुखार और ठंड लगना भी किडनी स्टोन का एक संकेत हो सकता है। यह किडनी स्टोन की एक गंभीर जटिलता हो सकती है। किडनी स्टोन के अलावा यह लक्षण अन्य गंभीर समस्याओं का भी संकेत हो सकता है। ऐसे में बुखार होने या ठंड लगने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।