फर्जी तरीके से अधिवक्ता को जेल भेजने का है मामला
बलिया। फर्जी तरके से अधिवक्ता को पास्को एक्ट को सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के मामले में अधिवक्ता ने मंगलवार को दूसरे दिन भी न्याय कार्य से दूर रहे और कल भी रहेंगे।
कहाकि सिविल के जूनियर अधिवक्ता को छुट्टी के दिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर संगीन अपराध में जेल भेजना गलत है। इसी को लेकर मंगलवार को सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिसिया तांडव के विरुद्ध दिनभर न्यायिक कार्य ठप रखा। इस आशय की सूचना जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम को दी गई। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ऐसा खौफ दिखाई तो शायद बलिया का अपराध शून्य हो जाता।मंगलवार को अधिवक्तागण पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे और पूरे कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर पुलिस अधीक्षक व प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। अधिवक्ता के विरुद्ध कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। यदि सही जांच नहीं होगा तो अधिवक्ताओं का आंदोलन उग्र होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी एसपी व जिलाधिकारी की होगी। इस मामले को लेकर अधिवक्ता में रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में हुआ। जिसमें सिविल बार एसोसिएशन एवं क्रीमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।