निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा हर हाथ को काम दिलाने के तहत भारत सरकार एवं इजराइल सरकार के बीच हुए एमओयू के अन्तर्गत व्यवसाय मेसन प्लास्टरिंग वर्क , मेसन सेरेमिक टाइलिंग , मेसन बिल्डिंग फ्रेमवर्क तथा मेसन आयरन वेन्डिंग के क्षेत्र में इजराइल में भारतीय श्रमिको को 01 लाख 37 हजार प्रतिमाह वेतन पर सेवायोजित किये जाने के लिए 23 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ में का स्किल टेस्ट इजराइल की टीम के द्वारा लिया गया जो आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को सकुशल सम्पन्न हुई।कुशल श्रमिको के स्किल टेस्ट का निरीक्षण कुणाल सिल्क विशेष सचिव श्रम एवं निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र लखनऊ के द्वारा समय समय पर किया गया तथा उनके द्वारा प्रधानाचार्य राज कुमार यादव एवं उनकी टीम की प्रशंसा की निदेशक के मार्गदर्शन में एनएसडीसी के सहयोग से इजराइल के द्वारा आयी हुई टेस्टिंग टीम के द्वारा कुशल श्रमिकों के द्वारा स्किल टेस्टिंग का कार्य किया गया।
इजराइल सरकार की आयी टीम एनएसडीसी के टीम एवं पीबा की टीम ने राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव एवं उनके टीम की बहुत बहुत प्रशंसा की तथा यदि भविष्य में हमें और कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होगी तो आईटीआई अलीगंज लखनऊ को ही हम परीक्षा केन्द्र बनायेंगे ।प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने इजराईल टीम के अधिकारियों , एनएसडीसी के टीम के अधिकारियों एवं पीबा टीम के अधिकारियों के सहयोग के लिए समस्त को धन्यवाद दिया तथा श्रम विभाग के अधिकारियों एवं संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया।एमए खां ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि कुल 7094 कुशल श्रमिको का स्किल टेस्ट टीम द्वारा लिया गया जिसमे से 5020 लोगो को चयनित किया गया ।