हमीरपुर : मंगलवार को उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने राठ कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पहुंचे एसडीएम को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। एसडीएम ने मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली।
मंगलवार को एसडीएम ने अचानक सीएचसी निरीक्षण किया। जहां मौजूद मेडिकल स्टोर के दलाल भागने लगे। मरीज से पर्चा छीन कर दलाल अपने मेडिकल स्टोर ले जाते हैं और दवाएं के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूलते हैं। एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने अस्पताल पहुंचकर आयुष्मान केंद्र में जानकारी ली तो 10 कार्ड बने हुए थे। उन्होंने औषधि वितरण कक्ष, ओपीडी, रजिस्ट्रेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जहां पर सामान्य स्थिति पाई गई। इलाज के बारे में मरीजों से पूछताछ की। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को एसडीएम मरीज के लिए बाहर कुर्सियों के प्रस्ताव के बारे में जानकारी लेने अस्पताल आए थे। इस मौके पर अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।