पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में करीब दस घंटे तक पूछताछ की।
वहीं इसी मामले में लालू यादव के पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से आज पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव के लिए ईडी ने 60 सवाल तैयार किए हैं, जो तेजस्वी को जवाब देने हैं। साथ ही ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं।
नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है। आरोप के अनुसार, लालू यादव ने वर्ष 2004 से 2009 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील सरकार के शासनकाल के दौरान रेल मंत्री रहते हुए ग्रुप डी श्रेणी में उम्मीदवारों को दी गई नौकरियों के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूखंडों का निबंधन कराया था।