पत्रकार राहुल देव, शीतल सिंह, एमएलसी सी.पी चंद व अरविंद सिंह गोप रखेंगे विचार
बाराबंकी। देश के जाने माने पत्रकार, हिन्दी सेवी एवं गांधीवादी अध्येता राहुल देव मंगलवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में सत्य हिन्दी न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी सिंह, गोरखपुर से एमएलसी सी.पी चंद, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, कानपुर के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता गणेश दीक्षित एवं पूर्व विधायक सरवर अली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सभा की अध्यक्षता लोहियावादी एवं गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा करेंगे।
कार्यक्रम में की शुरूआत सुबह करीब 10 बजे होगी। इस दौरान गांधी भवन से पटेल तिराहा तक महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी पैदल शांति मार्च निकलेंगे। उसके उपरांत गांधी भवन में बालाजी का बचपन स्कूल के बच्चों द्वारा ‘रघुपति राघव राजा राम’ और ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ गांधी भजन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। तदोपरान्त महात्मा गांधी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें नमन किया जाएगा। मार्ल्यापण कार्यक्रम के उपरान्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस (शहीद दिवस) पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ता अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम संयोजक विनय कुमार सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण में सायंकाल 5 बजे आलापुर स्थित रेठ नदी में महात्मा गांधी की स्मृति में दीपदान भी किया जाएगा। इस मौके नगर के कई संभ्रान्त नागरिक, अधिवक्ता, समाजसेवी व पत्रकार मौजूद रहेंगे।