बाराबंकी। सोमवार 29 जनवरी 2024 को इन्स्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, बाराबंकी एवं जस कार्पस लीगल प्लेटफार्म के संयुक्त तत्वावधान में डायरेक्टर रोहित पी साबरन के निर्देशन में सेमिनार हाल, आई एल एस में, आफलाइन एवं आनलाइन मोड पर, बेसिक ऑफ पब्लिकेशन प्रजेंटेशन, जर्नल एन्ड राइटिंग, नामक राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। इसमें मुख्य वक्ता आयुष पांडेय एवं उनकी सदस्य टीम रही, कार्यक्रम का सफल आयोजन संयोजक रजत सक्सेना, अम्बुज मिश्र, सहायक प्रवक्ता, इन्स्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के द्वारा संपादित किया गया, प्रतिभागियों ने अपने प्रश्नों के संतोषजनक उपायों को भी पाकर अपने को लाभान्वित महसूस करते हुए धन्यवाद अर्पित किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं एवं अन्य आयोजकों को प्रशंसा युक्त बधाई चांसलर इंजी पंकज अग्रवाल, प्रो चांसलर इंजी पूजा अग्रवाल तथा वाइस चांसलर डॉ० डी० के० शर्मा के द्वारा किया गया और कार्यक्रमो के सफल श्रंखलाओं के लिए विभाग की सराहना की गई।