ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
पति के राज से उठा पर्दा
एक अधिकारी ने बताया कि 32 वर्षीय एक महिला का आरोप है कि उसका पति नपुंसक था। ये बात उसके पति ने शादी के बाद से ही छुपाकर रखी और वह अपना इलाज कराता रहा। जब पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसने पुलिस स्टेशन में अपनी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पिछले साल हुई थी शादी
अधिकारी ने बताया कि महिला की अपने पति से शादी पिछले साल 8 जून को नासिक में हुई थी। खड़कपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि शादी के कुछ समय बाद उसे मेडिकल दस्तावेज मिले, जिससे पता चला कि उसके 40 वर्षीय पति का नपुंसकता का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया केस
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि पूछताछ करने पर उसके पति ने अपनी मेडिकल स्थिति के बारे में छिपाने की बात को स्वीकार किया। अधिकारी ने कहा कि पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 498ए के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।