हमीरपुर : गांव खड़ेही लोधन के गंगा सागर स्टेडियम में चल रहे खड़ेही लोधन टूर्नामेंट कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच पुखरायां की टीम व जालौन की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें जालौन की टीम ने पुखरायां की टीम को पांच रनों से पराजित कर खड़ेही लोधन का फाइलन मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा किया।
मुस्करा विकास खंड क्षेत्र के गांव खड़ेही लोधन के गंगा सागर स्टेडियम में बीते 19 जनवरी से चल रहे टूर्नामेंट कप प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच पुखरायां की टीम व जालौन की टीम के बीच खेला गया जिसमें जालौन टीम के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए कमेटी द्वारा निर्धारित 20ओवरो में 197 रन बनाए।जिसमे बिट्टू ने 57,प्रियान्स ने 38,माइकल ने 31रनों के सहयोग करते हुए अपनी टीम को विजय के मुकाम तक पहुचाया।जवाब में मैच खेलने उतरी पुखरायां की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 192 रन ही बना सही। जिसमे पुखरायां टीम के खिलाड़ी राजा ने14 छक्के व 4 चौका लगाते हुए कुल 145 रन अपनी टीम के लिए बनाए।जिसे मैन आफ़ दा मैच व मैन आफ दा सीरिज देकर नवादा गया।मैच प्रतियोगिता कार्यकम समापन के मुख्य अतिथि के रुप मे आये जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पति संतराम राजपूत व राठ विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने विजेता जालौन टीम के कप्तान को इक्यावन हजार रुपये ट्राफी व विशिष्ट अतिथि के रुप में सरीला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जीतू राजपूत,महेंद्र अनुरागी, हरगोविंद प्रजापति,मदन पासवान जिला पंचायत सदस्य हमीरपुर व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पति भूपेन्द्र राजपूत ने संयुक्त रूप से उप विजेता टीम पुखरायां के कप्तान को कमेटी द्वारा निर्धारित पच्चीस हज़ार रुपये व ट्राफी सहित अन्य आर्कषक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।मैच में कमेंडेडर की भूमिका पर राजू तिवारी,शिवराम,नरेश राजपूत मैच में सहयोग करने कमेटी के सदस्य शिवेंद्र तिवारी रविकरन,प्रदीप,दीपकान्त, संदीप रोहित,अवधेश राजपूत आदि सहित कई लोगो का सराहनीय सहयोग रहा।