खैराबाद सीतापुर।
भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय नेवादा देवमन में प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात बच्चों ने झण्डा गीत आदि गाए उसके बाद निर्धारित समयानुसार ध्वजारोहण प्रधानाध्यापक काजिम हुसैन द्वारा किया गया इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमे देश गीत लोकगीत नाटक तथा छोटे बच्चों ने कविता आदि सुनाई इस अवसर पर सभी शिक्षक जिसमे शशी शुक्ला,आरफा खातून,हुदा अमरीन,अवधेश कुमार ,राजाराम यादव,शंकर लाल ,जय कुमार मिश्र,सतीश मिश्र सुमन मिश्रा,वैजन्ती मिश्रा तथा अन्य अभिभावक उपस्थित थे,उधर क़स्बा खैराबाद के शिक्षण संस्था मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल डिग्री कालेज,गर्ल्स कालेज में सुबह प्रभात फेरी निकाली और बाद में ध्वजारोहण संस्था अध्यक्ष/प्रबंधक नजमुल हसन उस्मानी ने किया तथा उप प्रधानाचार्य एहतिशाम आलम ने बच्चों को शपथ दिलाई एवम प्रतिज्ञा भी ली इसके बाद श्री हसन की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए मुख्य रूप से कारी इस्लाम अहमद आरफी मौजूद थे कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावते कुरान पाक से हुआ इसके बाद बच्चों ने नात शरीफ़,तिलावते कुरान ,देश गीत,लोक गीत,कविता,नाटक आदि प्रस्तुत किया संचालन एहतिशाम आलम ने किया इस अवसर पर संस्था संस्थापक इमरान सिद्दीकी ने कहा कि आपसी भाईचारा कायम रखें जिससे हमारे मुल्क में खुश हाली आए और अमन कायम रहे, जबकि कारी इस्लाम ने अल्लामा फजले हक़ खैराबादी की कुर्बानी का व्याख्यान किया तथा नजमुल हसन ने एक और नेक बने रहने की बात कही इस अवसर पर सिराज अहमद ,अब्दुल हफीज,इकरामुल हक, उमैर आजाद आदि उपस्थित थे जबकि महिला शिक्षिकाए भी पूरे कार्यक्रम में अहम भूमिका में रहीं अंत में प्रिंसिपल अब्दुल हफीज ने सभी का आभार व्यक्त किया।