हमीरपुर : जिले में बज्रपात, बेमौसम भारी वर्षा, आंधी तूफान एवं अन्य मौसम संबंधी घटनाओं से प्रत्येक वर्ष अत्यधिक मात्रा में जानमाल की क्षति को देखते हुए जिले के 36 स्थानों में आटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) तथा आटोमेटिक रेन गेज (एआरजी) के स्थापित करने का काम शुरू हो गया है। इसके स्थापित होने से बज्रपात, बेमौसम भारी वर्षा, आंधी तूफान एवं अन्य मौसम संबंधी घटनाओं की पहले से ही जानकारी हो सकेगी।
बज्रपात, आंधी और तूफान आदि से रोकथाम व बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकारं ने पूरे प्रदेश में आटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) तथा आटोमेटिक रेन गेज (एआरजी) के विप्ताल नेटवर्क के माध्यम से मौसम संबंधी पूर्व चेतावनियों को सुदृढ़ करने तथा चेतावनियों के प्रभावी तंत्र को विकसित करने के लिए प्रत्येक जनपद की समस्त तहसीलों व शहरी क्षेत्रों में एडब्ल्यूएस तथा प्रत्येक ब्लाक में एआरजी लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जनपद हमीरपुर में एडब्ल्यूएस के लिए प्रत्येक तहसील के दो स्थलों कुल आठ तथा एआरजी के लिए प्रत्येक ब्लाक में चार कुल 28 स्थलों का चिन्हांकन जनपद स्तर से किया गया था। इन चिन्हित स्थानों पर कार्यदायी संस्था द्वारा यंत्रों के लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।