संविधान के जश्न मे डूबा जिला,धूमधाम से मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस

-परेड से लेकर जवानों के प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे दिखी राष्ट्र प्रेम की भावना

-पुलिस लाइन में राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह,कोर्ट परिसर मे जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव एवं कलेक्ट्रेट मे डीएम अपूर्वा दुबे द्वारा किया गया झंडारोहण

उन्नाव। भारत के सशक्त, मजबूत और सभी को न्याय देने वाले संविधान के जश्न का दिन 75वाँ गणतंत्र दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में परेड से लेकर जवानों द्वारा किये गए प्रदर्शन एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सबसे बड़े लोकतंत्र की असल ताकत का अहसास कराया गया। पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, कोर्ट परिसर,सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन एवं स्कूलों में सुबह 9 बजे से दस बजे के बीच शान से तिरंगा झण्डा फहराया गया। वहीं स्कूलों में सांस्कृतिक एवं देश भक्ति कार्यक्रमों के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई । जिले के कोर्ट परिसर में जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव व डीएम अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया।


पुलिस लाइन मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह ने ध्वज फहरा कर किया जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ शंकरमीणा ने मुख्य अतिथि को विशेष वाहन से परेड का निरीक्षण कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर साल हमारे देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारतीय इतिहास में विशेष स्थान रखता है। 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में हम बहुत ही उत्साह और गर्व के साथ मनाते हैं। पहली बार, मान प्रणाम लेने का अवसर मिला है जिसका वर्णन नहीं कर पा रहा हूं।

प्रथम कमान्डर सीओ सोनम सिंह व द्वितीय कमांड नेक मोहम्मद और तृतीय कमान्डर संतोष रॉय की अगुवाई में सभी टोलियों ने परेड का अनुशासन, सुसंगठित और लय व ताल बद्ध तरीके से करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मुख्य अतिथि को मान प्रणाम किया। इसके पहले राष्ट्रगान के साथ सभी टोलियों ने 3 राउंड फायर कर दिवस को यादगार बनाया।
राज्यमंत्री की संस्तुति पर एसपी ने जवानों व उपस्थित गणमान्यों को भारत की अखंडता, एकता की शपथ दिलाई।
आठों टोलियों के कमान्डर, दंगा नियंत्रक दस्ता, अग्निशमन दस्ता, वुमेन पॉवर लाइन दस्ता, विधि विज्ञान प्रयोगशाला फील्ड यूनिट, स्वान दस्ता, यूपी 100 दस्ता आदि के कमान्डर को मुख्य अतिथि व एसपी ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान देने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों, यातायात प्रभारी और आरक्षियों व पीआरबी कमिरयों को पुरस्कृत किया गया।

स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से समारोह में चार चांद लगे। सभी संस्थाओं को प्रतीक चिन्ह व प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। परेड संचालन एसओ व आरक्षी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात रैली ने मन मोहा 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर के सभी स्कूलों द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात रैली ने सभी का मन मोह लिया। सहजनी स्थित महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मयंक शुक्ला के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों द्वारा सचल सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए प्रभात रैली निकाली गई। रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर शुक्लागंज स्थित पेट्रोल पम्प तक जाकर स्कूल वापसी कर ख़त्म हुई। रैली के दौरान मार्ग पर रहे लोगों ने प्रभात रैली की जमकर प्रशंसा करते हुए फूल बरसाए।

रैली में मौजूद अलोक दीक्षित, भास्कर पाण्डेय, पदम औदिच्या, धीरज अवस्थी सहित अन्य संस्था के सहयोगी उपस्थित रहे। इस क्रम में देवारा खुर्द स्थित रामेश्वरम सरस्वती शिक्षा निकेतन में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस दौरान प्रखर दुबे, नैना तिवारी, पारुल यादव,शालिनी द्विवेदी, दिव्या, श्रेया तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। शुक्लागंज स्थित अम्बिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अजय त्रिवेदी द्वारा झण्डा रोहण किया गया। शिवम् कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक अंकुर शुक्ला झण्डा रोहण किया गया।

डीएमएम पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अवनीश शुक्ला के द्वारा झण्डा रोहण हुआ। दयानन्द सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रबंधक व प्रधानाचार्य सुधा तिवारी एवं संतोष तिवारी द्वारा झण्डा रोहण किया गया। आजाद नगर स्थित करुणेश सरस्वती स्कूल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किये गए। विष्णुपुरी स्थित यूरो किड्स स्कूल में शांतनु पाठक द्वारा झण्डा रोहण किया गया। नगर पालिका गंगाघाट में हुआ झण्डा रोहण नगर पालिका परिषद गंगाघाट में अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय द्वारा झण्डा रोहण किया गया। इस दौरान ईओ मुकेश कुमार मिश्रा, अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय, अनूप शुक्ला, लालता प्रसाद, सभासद योगेश मिश्रा,अभिषेक शुक्ला, प्रदुमन मिश्रा, रोहित कटारिया, प्रत्यय गुप्ता,धर्मेंद्र चौहान सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button