जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में धूम-धाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
बाराबंकी। 75वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षाेल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में धूम-धाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने ध्वजारोहण किया।
कलेक्ट्रेट लोकसभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए बताया कि आज इस राष्ट्रीय पर्व को पूरा देश मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान बन कर लागू किया गया था। इसी के तहत नीति नियम को बना कर धरातल पर लागू करने का आधार है संविधान, इस लिए हम गणतंत्र दिवस मनाते है। हम लोग यह कल्पना भी नहीं कर सकते कि यदि हमारा देश आज गणतंत्र ना होता तो कैसा होता। उन्होंने कहा कि 70 साल पहले जब हमारा देश गणतंत्र नहीं था तब स्थितियां बहुत ही विपरीत थी।
हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो हमारा देश एक गणतंत्र देश है। हमारे देश को बहुत ही कठिनाइयों में स्वतंत्रता मिली, तत्पश्चात हम गणतंत्र हुए । हमारे पूर्वजों ने इसके लिए बहुत ही संघर्ष किए हैं। उन्होंने कहा कि अपने देश को आजाद करने के लिए न जाने कितने ही वीर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने अपने जीवन को बलिदान कर दिया । उन सभी शहीदों ने अपने जीवन को इस देश पर हंसते-हंसते निछावर कर दिया। उन्होंने भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान ,रामप्रसाद बिस्मिल का उदाहरण देते हुए कहा कि इन जैसे बहुत से शहीदों ने इस देश पर अपनी जान को हंसते-हंसते कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो हमें आज सम्मान दिया है जो हम सब आज स्वतंत्र और गणतंत्र हैं, हमें हमेशा इसका सम्मान करना चाहिए । हमें उनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम सभी को आज यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी जिम्मेदारियां और कर्तव्य को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और अपना जीवन इस देश की सेवा में लगाकर इस देश को और आगे बढ़ाने का काम करेंगे।