लखनऊ। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्म निर्भरता को पूरे शहर में देखा। पहली बार लखनऊ में स्वदेशी मीडियम गन के 9 वज्र भी शामिल हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ध्वजारोहण कर के गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की। इसके बाद सेना की टुकड़ी ने। शानदार मार्च पास्ट करते हुए परेड का शुभारंभ किया। पीछे-पीछे टी 90 टैंक, सर्वत्र ब्रिज, होवित्जर गन जैसे कई मारक हथियार भी शहरवासियों को देखने को मिले।
सशस्त्र बलों की मार्च पास्ट टुकड़ी ने शानदार मार्च पास्ट करने के साथ-साथ बैंड दल ने देशभक्ति की मधुर ध्वनि प्रस्तुति की। परेड में आधुनिक होती एटीएस कमांडो का बदला रूप भी देखने को मिला। स्कूली बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस बार 22 झांकियां परेड में शामिल हो रही हैं।