नई दिल्ली। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज के दिन से विवादों में घिरती आई है। पहले फिल्म के कंटेंट को आपत्तिजनक बताया गया। वहीं, जब ओटीटी रिलीज की बात आई, तो फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई। हालांकि, अब एनिमल की ओटीटी रिलीज के सारे बंद दरवाजे खुल गए है।
एनिमल के मेकर्स ने 25 जनवरी को रणबीर कपूर के फैंस को गुड न्यूज दी और जानकारी दी कि फिल्म की ओटीटी रिलीज कन्फर्म हो गई है।
ओटीटी रिलीज का रास्ता हुआ साफ
एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। रिलीज के मजह चंद दिनों में फिल्म 100, 200 और 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई। ऐसे में कई लोग फिल्म के ओटीटी रिलीज का भी इंतजार कर रहे थे, इनमें वो दर्शक भी शामिल हैं, जो थिएटर्स में फिल्म देख चुके हैं।
कानूनी पचड़े में फंसी एनिमल
एनिमल की ओटीटी रिलीज को लेकर इस बेसब्री का कारण फिल्म का अनकट वर्जन है। थिएट्रिकल रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने एनिमल के कई सीन काट दिए थे। ऐसे में दर्शकों को इंतजार था कि ओटीटी पर पूरी फिल्म देखने को मिलेगी।
कब और कहां होगी रिलीज ?
एनिमल के स्ट्रीमिंग राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीदे है। गुरुवार को प्लेटफॉर्म ने फिल्म के ओटीटी रिलीज की जानकारी दी। एनिमल, गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम की जाएगी।
क्या अनकट वर्जन होगा स्ट्रीम ?
एनिमल की ओटीटी रिलीज फैंस को निराश करने वाली है। दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म के सेंसर बोर्ड द्वारा काट दिए गए सीन्स को दिखाने की अनुमति नहीं दी है यानी थिएटर्स में एनिमल के जो सीन दिखाए गए थे वही ओटीटी पर भी स्ट्रीम किए जाएंगे।
फिल्म की स्टारकास्ट
रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना ने एनिमल में लीड रोल निभाया है। इनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, सौरभ सचदेव, प्रेम चोपड़ा और सुरेश ओबेरॉय भी अहम किरदारों में हैं। एनिमल का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।