हमीरपुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को अपना मांगपत्र डाक से भेजकर समस्याओं के निराकरण की मांग की।शिक्षकों ने भेजे गए मांगपत्र में मांग करते हुए कहा कि 02 नवंबर 2023 के शासनादेश द्वारा तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं है। ऐसे सभी तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करते हुए उनकी सेवाएं बहाल की जाएं। पुरानी पेंशन ही वृद्धावस्था का समुचित जीवन स्तर बनाये रखने का माध्यम है। पुरानी पेंशन बहाल की जाए। वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान के सिद्धांत पर वेतन एवं सेवा व शर्ते लागू की जाएं। राजकीय शिक्षकों की भांति सहायक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य की जाए। वर्ष 1999 में शिक्षकों द्वारा अपनी न्यायोचित मांगों के समर्थन में की गई हड़ताल अवधि का कतिपय शिक्षकों का अवरूद्ध वेतन उनके अर्जित अवकाशों को समायोजित करते हुए भुगतान किया जाए। बोर्ड परीक्षाओं की पारिश्रमिक दरें सीबीएसई के समान की जाए। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंधित बोर्ड परीक्षाओं एवं मूल्यांकन आदि लंबित अवशेषों का भुगतान शीघ्र किया जाए। अवशेष वेतन, महंगाई भत्ता, चयन, प्रोन्नत, पदोन्नति आदि से संबंधित अवशेषों का भुगतान शीघ्र किया जाए समेत अन्य मांगे रखीं। इस मौके पर कमलेश यादव, शेरबहादुर, विनोद कुमार, सुनील कुमार, श्यामनारायण, रामप्रसाद दीक्षित, विजय कुमार समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।