अमेठी। आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार ने बताया कि आपदाओं के प्रभावी समन्वय हेतु तथा आमजन के मध्य आपदा के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनपद में 100 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गई है। यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा राज्य आपदा मोचक बाल एसडीआरएफ के सहयोग से तैयार की गई है इसके अंतर्गत जनपद से चयनित आपदा मित्रों को लखनऊ स्थित राज्य आपदा मोचक बल केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण उपरांत उन्हें एक आपदा बचाव हेतु किट दी जाएगी जिसमें आपदा बचाव हेतु महत्वपूर्ण उपकरण रहेंगे इसके अतिरिक्त आपदा मित्रों को बीमा की सुविधा भी दी जाएगी जिसके अंतर्गत आपदा की घटना में बचाव कार्य के दौरान मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। आपदा मित्रों के चयन हेतु निर्धारित अर्हता न्यूनतम इंटर पास एवं मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र होना चाहिए साथ ही अभ्यर्थी को जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है यदि किसी के पास एनसीसी, स्काउट गाइड, भूत पूर्व सैनिक इत्यादि का पूर्व अनुभव है तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए आपदा प्रबन्धन पटल कलेक्ट्रेट में आपदा विशेषज्ञ के मोबाइल नंबर 7830318428 संपर्क किया जा सकता है।