बाराबंकी। आँखें फाउण्डेशन के सहयोग से दि लेप्रोसी मिशन द्वारा बंकी ब्लॉक के ग्राम कमरावां स्थित प्राथमिक विद्यालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 103 महिला पुरुषों का परीक्षण किया गया। 42 मोतियाबिंद मरीज चिन्हित हुए।
शिविर का शुभारंभ करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग ने कहा कि मानव सेवा ऐसा धर्म है जिसके बिना सभी धर्म अप्रासंगिक हो जाते हैं। टी एल एम अस्पताल के शिविर प्रभारी मुमताज अहमद ने बताया कि शिविर में चिन्हित मोतियाबिंद मरीजों के लिए आपरेशन दवाएं चश्मा भोजन सभी निःशुल्क रहेगा।
आँखें फाउण्डेशन अध्यक्ष सदानन्द वर्मा में कहा कि हर सेवा नारायण सेवा को अपनाकर हम लोग कार्य कर रहे हैं। किसी भाँति सुख पहुँचाना समाज की सेवा है।
डॉ गरिमा एवं सिस्टर एलरेड ने रोगियों का परीक्षण किया तथा काउँसिलिंग की। कमरावां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुईन अहमद के नेतृत्व में शिविर संचालित हुआ। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पारुल चौहान, गुलज़ार फाउण्डेशन की सचिव गुलज़ार बानो, वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा, उप प्रबंधक दिनेश सिंह, पत्रकार अब्दुल खालिक व बलराम सिंह, जगत पाल वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता देवी व कोकिला श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।