- भगौतीपुर गांव में सरकारी जमीन पर लगे 14 बेशकीमती हरे पेड़ों को काटकर लाखों रुपये की लकड़ी बेचने का मामला
- ग्राम प्रधान ने 04 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक इटौंजा को दिया था लिखित शिकायती पत्र, लेकिन अब तक कार्रवाई तो दूर, नहीं हो सकी जांच
निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ
इटौंजा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा भगौतीपुर के प्रधान ने उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक इटौंजा को 04 जनवरी 2024 को लिखित शिकायती पत्र देकर ग्राम समाज की भूमि में लगे पंद्रह से तीस वर्ष पुराने नीम,शीशम और गूलर के 14 हरे पेड़ों को गांव के ही भास्कर प्रताप सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस से सांठगांठ कर दबंगई से काटकर बेंच लेने की शिकायत करके मौके की जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए क्षतिपूर्ति की वसूली कराने की मांग की थी।लेकिन ग्राम प्रधान को आज इटौंजा थाने पर लिखित शिकायत दिये पूरे 20 दिन बीत चुके हैं।लेकिन पुलिस की खाऊ कमाऊ नीति के चलते ग्राम प्रधान की शिकायत पर भास्कर प्रताप सिंह के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।जिससे दबंग भास्कर प्रताप सिंह के हौंसले बुलंद है।
प्रधान रामरती ने बताया कि ग्राम पंचायत भगौतीपुर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की टंकी निर्माण के लिए ग्राम पंचायत समिति द्वारा उक्त ग्राम समाज की दी गई कि, उक्त जमीन पर गूलर, शीशम और नीम आदि ही 14 पेंड़ लगे हुए थे।जिनकी कीमत लगभग लाखों रुपये थी।उक्त प्रतिबंधित पेड़ो को गांव के ही भास्कर प्रताप सिंह पुत्र आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा दबंगई के बल पर ब्रिकीकर कटवाये जा रहे है।जिससे ग्राम सभा की काफी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक इटौंजा से 04 जनवरी को लिखित शिकायत कर मौके की जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए क्षतिपूर्ति की वसूली कराने की मांग की थी।लेकिन आज पूरे 20 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने न तो जांच ही की है और न हीं उक्त प्रकरण में दबंग भास्कर प्रताप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट ही दर्ज की है।ग्राम प्रधान का कहना है कि अगर पुलिस ने मेरी तहरीर पर भास्कर प्रताप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई नहीं करेगी तो डीसीपी साहब से मुलाक़ात कर उक्त प्रकरण में कार्रवाई की मांग करेंगे।
प्रभारी निरीक्षक बोले
प्रभारी निरीक्षक इटौंजा मार्कण्डेय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया जांच कर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।