हमीरपुर : नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर केन्द्रीय विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय राठ व अन्य सभी बोर्डों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस,विकसित भारत,नारी सशक्तिकरण,चन्द्रयान-थ्री, आदित्य एल-वन आदि थीम्स पर सुन्दर पेंटिंग्स बनाई। निर्णायक मण्डल ने सभी पेंटिंग्स का मूल्यांकन करने के उपरांत पांच उत्कृष्ट पेंटिग्स का चयन किया। जिसमें प्रथम स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय राठ की कल्पना कक्षा ग्यारह,द्वितीय स्थान पर अजय मेमोरियल स्कूल की सेजल गुप्ता कक्षा नौ, तृतीय स्थान पर गायत्री बालिका विद्या मंदिर की आयुषी गुप्ता कक्षा नौ, चौथे स्थान पर केपी इंटर कालेज की अंकिता विश्वकर्मा व पांचवे स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय राठ के सचिन कक्षा नौ रहें। चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्य राजमंगल यादव ने प्रमाणपत्र दिए। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लिखित पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स वितरित की गयी। सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर आस्था मिश्रा व निशान्त कुमार ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में शिक्षक मनीष कुमार,पीबी रावत,मयंक सचान, अरविन्द, पवन, अंकिता, मानस, स्नेहा, कुलदीप, श्रद्धा, अर्चना ,शिवम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।