हमीरपुर : सर्दी का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। लगातार बढ़ रही गलन भरी सर्दी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। सर्दी के बढ़ते कहर को देखते हुए दो दिनों के लिए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी जिलाधिकारी राहुल पांडेय के आदेश पर कर दी गई है। साथ ही शिक्षकों को स्कूल आने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह द्वारा दिए गए हैं।
मंगलवार को घने कोहरे ने हाईवे पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी। घने कोहरे के बीच लोग दिखाई नही दे रहे थे। दोपहर तक कोहरा छाया रहने के कारण धूप के दर्शन नही हो सके। ऐसे में लोग अलाव के सहारे सर्दी से निजात पाते दिखाई दिए। शाम को फिर से गलन भरी सर्दी ने लोगों को बेहाल कर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद करने के आदेश कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 23 और 24 जनवरी को कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद रहेंगें। वहीं स्कूलों में तैनात शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक समय से स्कूल पहुंचकर स्कूल संबंधी आवश्यक कार्यों को संपादित करेंगें। बीएसए ने बताया कि यदि कोई भी स्कूल अवकाश के बाद भी संचालित मिला तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।