बीकटी लखनऊ| कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोनिकपुर पालपुर गांव निवासी सलमान शेख ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर सोमवार को श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में 22 जनवरी ब्लैक डे लिखकर बाबरी मस्जिद का स्टेटस लगया था। वहीं यह खबर इटौंजा कस्बे एवं ग्रामीण गांव में फैल गई जिसको लेकर अंकुर गुप्ता, विमल सिंह परमार, विशु पांडेय, चन्दीका सिंह, संजय सिंह, अतुल मिश्रा, अनुभव मिश्रा, नागेंद्र सिंह, आकाक्ष मिश्रा पूत्तू, उपेंद्र पाल ने इसका कड़ा विरोध प्रदर्शन कर दो व्यक्तियों पर इटौंजा थाना में लिखित शिकायत कर कड़ी कार्यवाहीं की मांग की। आपको बताते चलें कि 22 जनवरी को अंकुर गुप्ता के मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप पर सलमान शेख पुत्र शाहिद निवासी ग्राम सोनिकपुर पालपुर के मोबाइल संख्या 8953811982 नंबर पर अंकुर गुप्ता द्वारा देखा गया कि सलमान शेख अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर देश विरोधी धर्म विरोधी पोस्टर लगा रखा हैं जिससे हम क्षेत्र वासियों की भावनाएं आहत हैं अंकुर गुप्ता ने सलमान शेख एवं अफजल पुत्र वाहिद अली के विरुद्ध लिखित शिकायत कर इटौंजा पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग की। वहीं विमल सिंह पवार ने बताया कि यह लोग किसी के एजेंट है इन लोगों की गतिविधियां देश विरोधी है इस कार्य से हम सभी लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं श्रीराम मंदिर पर हुए जजमेंट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ब्लैक डे का स्टेटस लगाकर कोर्ट एवं सरकारी निर्णय कों गाली दी है इन लोगों के इस पोस्ट से समाज विशेष में बहुत आक्रोश हैं। वहीं बीकेटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कामता प्रसाद मिश्रा व महामंत्री संजय सिंह बलवीर सिंह , चंडिका भगत सिंह,ने भी व्हाट्सएप स्टेटस पर प्रभु श्रीराम पर ब्लैक डे लिख कर चलना पर कड़ा विरोध जताया है उन्होंने कहा कि इस मामले की पुलिस तत्परता से जांच कर कठोर कार्यवाही करें|