अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद के समस्त मतदेय स्थलों एवं तहसीलों पर मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन निर्वाचन आयोग के अनुसार आज किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद में कुल 1428316 मतदाता पंजीकृत जिसमें 749588 पुरूष, 678628 महिलायें एवं 100 थर्ड जेण्डर है तथा 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक संचालित पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम में कुल 98389 फार्म प्राप्त किये गये जिसमें से फार्म-6 (परिवर्धन)-51770, फार्म-7 (अपमार्जन)-36749 एवं फार्म-8 (संशोधन)-9870 के फार्म सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर 04 नवम्बर 2023, 05 नवम्बर 2023, 25 नवम्बर 2023, 26 नवम्बर 2023, 02 दिसम्बर 2023 एवं 03 दिसम्बर 2023 को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कुल 40338 फार्म परिवर्धन, अपमार्जन एवं संशोधन के प्राप्त हुए तथा इसके अतिरिक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची, ईपिक एवं अन्य से सम्बन्धित कुल 157 शिकायतें एन0जी0आर0एस0/एन0जी0एस0पी0 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त हुई जिनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में पुनरीक्षण कार्यक्रम में स्वीप योजना के तहत वृहद प्रचार-प्रसार कराते हुए जनपद के सभी कालेजों, मदरसों, प्रौद्योगिकी संस्थानों आदि में नये मतदाताओं/युवा विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए 18-19 आयु वर्ग के कुल 11465 फार्म एवं महिला मतदाताओं के कुल 26395 फार्म-6 प्राप्त किये गये जिससे जनपद का जेण्डर अनुपात 897 से बढ़कर 905 तथा ई0पी0 अनुपात 60.30 से बढ़कर 60.97 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इलेक्टोरल रोल शुद्ध करने की दृष्टि से मृतक, डुप्लीकेट एवं स्थानान्तरित कैटेगरी हेतु बी0एल0ओ0, सुपरवाइजर एवं अन्य माध्यमों से कुल 36749 फार्म-7 भरे गये तथा ई0सी0आई0 के साप्टवेयर ई0आर0ओ0 नेट के माध्यम से चिन्हित डी0एस0ई0 एवं पी0एस0ई0 द्वारा कुल 18783 डुप्लीकेट वोटर का सत्यापन करते हुए नियमानुसार उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनसामान्य वर्तमान मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य चेक करते हुए अपेक्षित अग्रिम कार्यवाही कर लें तथा वर्तमान मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ’’मैं हूॅ ना’’ अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसमें मतदाताओं द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में देखने के लिए 22 जनवरी 2024 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों एवं तत्पश्चात समस्त सम्बन्धित बी0एल0ओ0 के पास एवं तहसीलों पर देखने के लिए उपलब्ध रहेगी, वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है तथा मतदाता https://electoralsearch.in एवं https://voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है एवं अपने मोबाइल में Voter Help Line App डाउनलोड करके भी उपरोक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती है।