लखनऊ : प्रदेश के छह शहरों से अयोध्या के लिए 590 बसों का संचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। ये बसें लखनऊ सहित छह जिलों से अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी। ये बसें अयोध्या से सटे छह अलग-अलग स्थानों पर बने अस्थाई बस अड्डों पर ठहरेंगी। लोग इन जगहों से इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से अयोध्या पहुंचेंगे। वापसी में इलेक्ट्रिक बसें ही श्रद्धालुओं को अस्थाई बस अड्डे तक लाएंगी। लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, गोंडा, रायबरेली और सुलतानपुर से अयोध्या के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।
इन पांच रास्तों से अयोध्या पहुंचेंगी 590 बसें
– लखनऊ और बाराबंकी मार्ग से 250 बसें
– बस्ती और गोरखपुर मार्ग से 100 बसें
– अकबरपुर, आजमगढ़ व बनारस मार्ग से 100 बसें
– गोंडा और बहराइच मार्ग से 70 बसें
– सुलतानपुर और प्रयागराज मार्ग से 70 बसें
रोडवेज बसों के स्टॉपेज
– अयोध्या के साकेत पुल से गोंडा और बस्ती की बसें मिलेंगी
– अयोध्या बस असे बाराबंकी और लखनऊ की बसें मिलेंगी
– नाका चौहारा से सुलतानपुर, प्रयागराज और बनारस की बसें