सीतापुर| नगर के मोहल्ला सरदार फार्म दुर्गापुरवा में एक गर्भवती गाय पिछले च10 दिनों से मोहल्ले के ही एक खाली प्लाट में बेहाल पड़ी हुई थी जिसकी जानकारी गौ सेवक परिवार के संस्थापक अध्यक्ष अमित गौड़ को मिली तो उनकी टीम मौके पर पहुंची टीम में गौरव बाजपेयी यश आदित्य समेत कई गौ सेवक शामिल थे जब मौके पर गर्भवती गाय को देखकर इलाज करने के लिए देखा तब मामला ज्यादा गंभीर देखा क्यों कि गौ माता बच्चे को जन्म देने वाली थी और बच्चा अन्दर फसा हुआ था तब गौ सेवक अमित व गौरव के द्वारा जानकारी पशु चिकित्सक को दी गयी काफी कोशीस के साथ बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया पर कुछ घंटे बाद गौ माता की बेल बाहर आ गयी जिससे उसकी जान को काफी खतरा था रात में कोई आया नही सुबह होते ही डॉ राजेश त्रपाठी जी से संपर्क किया गया उन्होंने sdo की मीटिंग बोल टाल दिया और एम्बुलेंस के लिए बोला एंबुलेंस मौके पर बुलाई गई एंबुलेंस मौके पर तो पहुंची पर वह भी लगभग 3 घंटे बाद फिर डॉक्टर समेत पूरी टीम ने गर्भवती गाय की दशा देखकर अपने हाथ खड़े कर दिए बोले मेरे बस की बात नहीं है फिर जिला पशु चिकित्सालय में कार्यरत फार्माशिष्ट वी एन शुक्ला को दी तब शुक्ला जी को दी गई काफी प्रयास के बाद शुक्ला जी बोले डॉक्टर साहब को मिला लो वो उधर ही गये है और मौर्या जी साथ मे है मौर्य जी से संपर्क किया गया तो उन्होंने हाथ में चोट होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया फिर सीवीओ वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा भी फार्माशिष्ट शुक्ला जी और लैब टेक्नीशियन मौर्या जी से बात करने को कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया फिर लैब टेक्नीशियन मौर्या जी से बात की गई तो उन्होंने बताया मैं साहब के साथ आया हूं मेरे हाँथ में चोट है हम नही कर पाएंगे साहब से बात करो फिर उन्होने डिप्टी सीवीओ राजेश त्रिपाठी से बात करवाई तो उन्होंने कह दिया यह मेरे बस की बात नहीं है मेरी आंख में दिक्कत है मुझे सही से दिखाई नहीं देता है सब ज़िम्मेदार एक दूसरे के पाले में गेंद डालते हुए नज़र आए।
गौ सेवक परिवार के संस्थापक अध्यक्ष अमित गौड़ ने बताया कि पशु विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं और ना ही उनके पास कोई दवा होती है सीधा बोलते है यहां आती ही नही है
मोहल्लेवासियों ने बताया कि अभी तक गौ माता का इलाज डॉक्टर के द्वारा नहीं किया गया है अधूरा इलाज करके चले गए उसके बाद गौ सेवकों के द्वारा इलाज व देखरेख की जा रही है।
एक तरफ योगी सरकार गौ माता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं दूसरी तरफ उन्ही के ज़िम्मेदार अधिकारी गौ माता को पिछले कई दिनों से तड़पने के लिए छोड़ दिया अब जिला प्रशासन इन लापरवाह जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्यवाही करेगी यह देखना होगा।