सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।
दिये गये निर्देशों के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामकोट पुलिस टीम– वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पाण्डेय. उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय उ0नि0 महेश प्रताप गंगवार हे0का0 बृजेश कुमार, का0 अनूप कुमार, का0 मयंक कुमार द्वारा एक शातिर चोर रामसरन उर्फ मोदी पुत्र बदलू मौर्या नि0 ग्राम धनई खेड़ा थाना रामकोट जनपद सीतापुर को खपूरा तिराहे पर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिससे मौके से व निशानदेही से मोटर साइकिल सं0 यू पी 34ए के 4687 के जले कटे पुर्जे टंकी , जली चेचिस , जली हैन्डिल , लेग गार्ड व जला हुआ साइलेंसर , जला हुआ चेन कवर तथा एक अदद सुपर स्पेलन्डर मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नं0 यू पी 3Aक्यू 3294 तथा एक अदद सी0डी0 डीलक्स मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नं0 यू पी 34 आर 0216 एवम् दो साइकिलो के कटे हुए पुर्जे (दो हैन्डिल , चार टायर ट्यूब मय रिम कटे हुए मेडगार्ड , कैरियर ट्यूब व कटे हुए पुराने रिम आदि) बरामद हुई है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह साथियों के साथ मिलकर मोटर साइकिलो व साइकिलो आदि की चोरी करके उन्हे जलाकर काटकर पुर्जे बेचते हैं । 23.12.23 को मधवापुर बाजार मछली मंडी से अपने साथियों के साथ मिलकर एक मोटर साइकिल सं0 यू पी 34ए के 4687 चोरी की थी जिसे जलाकर पुर्जे काटकर अलग कर दिये थे। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना रामकोट का टॉप 10 अपराधी भी है जिसके विरुद्ध पूर्व से विभिन्न आपराधिक कृत्यों लूट/चोरी/नकबजनी/अवैध मादक द्रव्य तस्करी आदि के संबंध में करीब दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।