हमीरपुर : जिले भर में कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में अयोध्या में होने वाली श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कराया जा रहा है।
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम को लेकर लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन कराए जा रहे हैं। मुख्यालय के चौरा देवी, पतालेश्वर, बलदाऊ मंदिर, देवादास मंदिर सहित कुरारा के रामजनकी मंदिर पत्योरा के श्रीराम जानकी मंदिर में अखंड रामायण, सुंदरकांड सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन जा रहा है। कुरारा के रामजानकी मंदिर में जनपद जालौन की भाजपा जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित के छोटे भाई अपूर्व शुक्ला द्वारा अखंड रामायण का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष सुनील पाठक, निवर्तमान अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक प्रणव प्रकाश शुक्ला ने बताया कि रामायण समापन के बाद प्रसाद वितरण व शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न होगा। वहीं कुरारा के भगत तालाब मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ के समापन पर प्रसाद वितरण व शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न होगा। मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर में भी सजावट की गई है। इन मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण एल ई डी के माध्यम से दिखाया जायेगा। क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में सजावट की गई है तथा भंडारे का कार्यक्रम संपन्न होगा। तथा शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लोगो में उत्साह बना हुआ है। गांव गांव में प्राण प्रतिष्ठा के दिन भव्य आयोजन किए जा रहे हैं।