- सभी मंदिरों में सुंदरकांड व रामचरित मानस के पाठ के साथ साथ होगा प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन
- प्रदेश भर के पौराणिक महत्व वाले मंदिरों में भी उत्सव की तैयारियां पूरी
निष्पक्ष प्रतिदिन,लखनऊ। 22 तारीख को अयोध्या में रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेशभर के मंदिरों में लगातार कीर्तन , भजन , रामायण और रामचरितमानस का पाठ हो रहा है , भंडारे चल रहे हैं और सड़कों पर लोग श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं। पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल हो गया है। सभी दुकान तथा शहर चौक चौराहे श्रीराम तथा हनुमान जी के झंडे से पट गया है।श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे – जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे – वैसे सिर्फ रामभक्तों में ही नहीं , बल्कि प्रदेश भर के पौराणिक महत्व वाले मंदिरों में भी उत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं ।
22 जनवरी को इस उत्सव से पहले विभिन्न पौराणिक मंदिरों की ओर से भगवान राम का गुणगान करते हुए भक्तों से इस दिन दीपोत्सव , भजन – कीर्तन एवं श्रीराम साधना की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी और पीएम मोदी भी इस आयोजन से पहले लोगों से अपने करीब के मंदिरों में साफ सफाई और राम संकीर्तन की अपील कर चुके हैं । साथ ही सभी से आग्रह किया गया है कि लोग अपने घरों में दीपोत्सव के माध्यम से राम ज्योति अवश्य प्रज्ज्वलित करें। सीएम योगी की अपील के बाद लखनऊ में शहर व ग्रामीण इलाकों के सभी मंदिरों को लाइटों से सजाया गया है। वहीं , प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां चंद्रिका देवी मंदिर को भी मेला विकास समिति ने मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया है।
बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लखनऊ के जानकी विहार में स्थित राम मंदिर भक्तों के लिए बहुत खास है। भक्ति भाव के साथ जाकर इस मंदिर में प्रभु श्री राम के आगमन का उत्सव मनाया जायेगा। यहां प्रभु श्रीराम और माता सीता के साथ कई भगवानों की प्रतिमाएं विराजमान है।वहीं हनुमान सेतु मंदिर का निर्माण 56 वर्ष पहले किया गया था। इसका निर्माण नीम करौली बाबा द्वारा किया गया है । हनुमान सेतु के पास एक राम मंदिर भी स्थित है , जो बहुत प्रसिद्ध है । भक्त यहां राम जी और हनुमान जी दोनों के दर्शन करने आते है ।
राजाजीपुरम में स्थित राम मंदिर बहुत प्रसिद्ध है । यहां राम का दरबार बहुत मनमोहक है। इस मंदिर में राम के अलौकिक दर्शन कर सकते हैं। इस मंदिर में त्रेतायुग के श्री राम सेतु का एक पत्थर भी रखा गया है। जिसके दर्शन करने हजारों लोग पहुंचते हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी इस मंदिर में भी की जा रही है। टिकट राय राजा के पूर्वजों द्वारा बनाया गया मंदिर है।इसी तरह नगर पंचायत इटौंजा, महोना,बीकेटी सहित कुम्हरावा, अमानीगंज, तथा अन्य क्षेत्रों के नागरिकों में अच्छा खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। क्षेत्र के मंदिर आज ही फूलों एवं एलईडी झालरों से सजाए जा रहे हैं। वहीं विभिन्न रंगों के बल्ब भी लगाया जा रहे हैं। समूचे लखनऊ भर में सभी प्रमुख मार्गों पर आकर्षक लाइटिंग लगाई जा रही है,वहीं गांव-गांव में जगह-जगह पर राम ध्वज लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक घर पर रामध्वज लहरा रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी की अपील के बाद एक बार फिर से पटाखे की बाजार में तेजी आ गयी है।वहीं कुम्हारों की बल्ले बल्ले है। लोग अपने घरों व मंदिरों के लिए दीपक जलाने के लिए दिये खरीद रहे हैं। चारों तरफ राम नाम के गीतों की धुन गूंज रही है।बहरहाल 22 जनवरी के दिन सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां चंद्रिका देवी मंदिर में शोभा यात्रा और प्रसाद वितरण किया जायेगा।साथ ही हनुमानगढ़ी में 51 सौ दीप प्रज्ज्वलित किये जाएंगे, साथ ही सुंदरकांड और भंडारा का आयोजन किया जायेगा।वहीं बीकेटी में एयरफोर्स रोड पर स्थित ट्यूबेल कालोनी में सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद का वितरण किया जायेगा।वहीं इटौंजा क्षेत्र के परसहिया गांव के कन्हैया जी के मंदिर में लड्डू तैयार किया जा रहे हैं। यहां के पुजारी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के दिन 50 किलोग्राम लड्डू का प्रसाद रूप में वितरण किया जाएगा।
कुम्हरांवा, महोना, इंदारा, रेवामऊ तथा अन्य ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को जगह जगह भंडारों का भी आयोजन किया जाएगा। रविवार से ही क्षेत्र के मंदिरों में अखंड रामायण आयोजन के साथ-साथ संकीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पौराणिक स्थल बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर शिवपुरी में श्री राम जय राम जय जय राम के अखंड पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत नागा बाबा महाराज ने भक्तों के साथ मिलकर शिवपुरी वह आस पास के गांव का भ्रमण कर भक्तों को जागरूक किया। यह स्वर्णिम दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। सभी मानव जाति के आदर्श प्रभु श्री राम अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को विराजमान होंगे। इससे 22 जनवरी को 1100 घी के दीपक जलाए जाएंगे 22 जनवरी को कन्या भोज व प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा।