नई दिल्ली। क्रिकेट, दुनिया भर में खेले जाने वाला सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है। कई देशों में क्रिकेट लीग का भी आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में क्रिकेट जगत में नए-नए नियम भी बन रहे हैं। अब क्रिकेट में एक और नया नियम आ सकता है, जिससे बल्लेबाजों की चांदी हो जाएगी तो गेंदबाजों के सिर चकरा जाएंगे।
नए-नए नियम से क्रिकेट का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले टेस्ट, फिर वनडे उसके बाद टी20 क्रिकेट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि, अब टी10 लीग भी आयोजन किया जा रहा है। ऐसी खबर है कि आईसीसी जल्द ही एक ऐसा नियम ला सकती है, जिससे क्रिकेट का रोमांच और बढ़ जाएगा। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘दो साल पहले कमेंट्री के दौरान मैंने कहा था कि अगर कोई बल्लेबाज 100 मीटर या फिर उससे लंबा छक्का लगाता है तो फिर इसे 6 की जगह 12 रन मिलने चाहिए। ये नियम जल्द आने वाला है।’
रोहित शर्मा भी कर चुके हैं मांग
केविन पीटरसन ऐसी मांग करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी ऐसी ही मांग कर चुके हैं। कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर कोई बल्लेबाज 80 मीटर या 100 मीटर और उससे लंबे छक्के लगाता है तो उसे 8,10 या 12 रन दिए जा दिए जाने चाहिए।
मार्च में आयोजित होगा आईपीएल
फिलहाल, आईसीसी के नियमों के अनुसार बल्लेबाज कितना भी लंबा छक्का क्यों न लगा दे उसे 6 रन ही मिलते हैं। दुनिया की सबसे महंगी लीग आईपीएल में बड़ी मुश्किल से 100 मीटर के सिक्स लगते हैं। मार्च में आईपीएल भी खेला जाना है, ऐसे में अगर इस तरह का कोई नियम बनता है तो क्रिकेट का रोमांच और बढ़ जाएगा।