बाँदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील पैलानी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए,जन शिकायतें अधिक दिनों तक लम्बित नही रहने पाए।सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी में कुल 73 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों का समयबद्धता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए।समाधान दिवस में राजस्व 39,पुलिस 09, विकास 16, 03 चकबंदी एवं 03 आपूर्ति विभाग तथा अन्य विभाग में संबंधित तीन शिकायतें प्राप्त हुई l
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील
पैलानी में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने अतरहट निवासी श्रीमती जय देवी ने शिकायत की उसके मकान पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है,इस पर उन्होंने तहसीलदार एवं पुलिस की टीम को भेज कर मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिएl विकासखंड जसपुरा के ग्राम सिकोला के एक फरियादी द्वारा ग्राम में जल भराव समस्या का निस्तारण करने के संबंध में खंड विकास अधिकारी को जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।ग्राम पडेरी के फरियादी राम सफल द्वारा लघु सिंचाई विभाग के चेक डैम के निर्माण में फसल का नुकसान होने पर छतपूर्ति किए जाने के संबंध में अधिशासी अभियंता को फसल की छतपूर्ति 3 दिन में निस्तारण करने के निर्देश दिएlअधिशाषी अभियंता को सड़क की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव पैलानी में पानी की टंकी की पाइपलाइन खराब होने से पानी की आपूर्ति की समस्या का निस्तारण करने के लिए जल निगम के, अधिशासी अभियंता को दिएl जिलाधिकारी ने खपटिहा कला के पशु आश्रय स्थल में तरवाड़ी लगाए जाने तथा पुराने दंगल के मैदान में पेयजल व्यवस्था कराए जाने के संबंध में भी निर्देशित कियाlउन्होंने आवास संबंधी प्रार्थना पत्रों पर खंड विकास अधिकारी को पात्रता की जांच कर आवास दिलाए जाने हेतु कार्रवाई के जाने के निर्देश दिएlसम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी मे उप जिलाधिकारी शशि भूषण,जिला विकास अधिकारी, सीएमओ अनिल श्रीवास्तव, डीएफओ,परियोजना निदेशक डीआरडीए,तहसीलदार पलानी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।