हमीरपुर : बीती देर रात बिवांर कस्बा के बांधुर तिराहे स्थित नलकूप में अचानक आग लग जाने से आपरेटर के होश उड़ गए। जिसके बाद समझदारी के साथ नलकूप आपरेटर ने आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया। आग लगने से नलकूप के मीटर, मोटर स्टार्टर फुंक गए हैं जिससे पेयजल आपूर्ति भी ठप है।
शुक्रवार की देर रात अचानक नलकूप के अंदर से धुएं का गुबार उठने लगा जिसे देख नलकूप आपरेटर के होश उड़ गए। आनन-फानन में आपरेटर ने आग बुझाने का प्रयास करना शुरू किया तथा काफी देर के बाद आग बुझाने में कामयाब हो पाया। नलकूप में आग लगने से मीटर स्टार्टर जल गए हैं। जिसके चलते पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। आपरेटर सुरेश ने बताया कि अचानक लगी आग से मीटर स्टार्टर जल जाने से नलकूप का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिसे बदलने व वायरिंग को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।