बाराबंकी। गणतंत्र दिवस हर वर्ष उन्नति का वर्ष लेकर प्रस्तुत होता है।इस वर्ष भी राष्ट्र पर्व बाराबंकी कारागार प्रशासन के लिए सम्मान की बेला लेकर आया है।गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाराबंकी जनपद के जिला कारागार कारापाल आलोक कुमार शुक्ला को बंदियों के सुधार हेतु श्रेष्ठ कार्य एवं उच्च कोटि की कृषि, नवीनतम तकनीक,बंदियों पर प्रभावी नियंत्रण, अनुशासन हेतु विशिष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है। राज्यपाल द्वारा इस वर्ष विशेष पदक से सम्मानित होने वाले जेलर आलोक कुमार शुक्ला को पूर्व में वर्ष 2021 में भी विशिष्ट सेवा पदक से राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं।श्री शुक्ला ने बाराबंकी जनपद के साथ साथ कारागार प्रशासन का भी नाम रोशन किया है।इस अवसर पर जेल अधीक्षक कुन्दन कुमार ने बधाई देते हुए बताया कि कारागार प्रशासन ने 22 जनवरी को श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में 25 बंदियों द्वारा कारागार गौशाला की गाय के गोबर द्वारा पच्चीस सौ दीपक निर्मित कर अयोध्याधाम को भेजने के लिए तैयार कर लिया है।