नई दिल्ली। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने शुक्रवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन भक्तों में बांटने के लिए एक लाख लड्डू अयोध्या भेजे।
टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वीरभद्रम ने बताया कि शुद्ध देशी घी से निर्मित लड्डू तिरुपति एयरपोर्ट से विशेष विमान से सीधे अयोध्या भेजे गए हैं। शनिवार को लड्डू श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिए जाएंगे।
अमरावती से भेजी गईं 500 किग्रा कुमकुम की पत्तियां
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाराष्ट्र के अमरावती से 500 किग्रा कुमकुम की पत्तियां अयोध्या भेजी गई हैं। ये पत्तियां लेकर आध्यात्मिक नेता राजेश्वर मौली और जीतेंद्रनाथ महाराज गुरुवार को रवाना हुए। कुमकुम की पत्तियों का भारत में धार्मिक और सामाजिक महत्व है।
महाराष्ट्र के किसानों ने 10 टन चावल भेजा
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा में किसानों की सहकारी समिति ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रसाद के रूप में ‘अक्षत’ वितरण के लिए क्षेत्र के नाम पर प्रसिद्ध 10 टन ‘वाडा कोलम’ चावल भेजे हैं। जिनी अथवा झीनी चावल के नाम से मशहूर वाडा कोलम चावल मुख्य रूप से आदिवासी क्षेत्र में पैदा होता है। यह चावल सफेद रंग के छोटे दाने व अनोखी सुगंध के लिए प्रसिद्ध है। ‘अक्षत’ हल्दी और घी से तैयार चावल होता है और धार्मिक कार्यक्रमों में प्रसाद के रूप में इसका प्रयोग किया जाता है।
स्पाइसजेट ने अयोध्या के लिए और सीधी उड़ानें शुरू कीं
स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह आगामी एक फरवरी से राष्ट्रीय राजधानी, अहमदाबाद, जयपुर, पटना और दरभंगा से अयोध्या के लिए और सीधी उड़ाने शुरू करने जा रही है। इससे पहले एयरलाइन ने चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई से अयोध्या के लिए सीधी उड़ानों की घोषणा की थीं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के इच्छुक यात्रियों के लिए एयरलाइन 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए विशेष उड़ान भी संचालित करेगी।