कमरौली अमेठी । थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 हाईवे किनारे अंग्रेजी शराब से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई , जिसमें चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया। बताया जाता है कि लखनऊ से वाराणसी जा रही अंग्रेजी शराब से लदी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।हादसे में अंग्रेजी शराब के गत्ते भी बिखर कर गिर गए। वहीं डीसीएम चालक मामूली रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां उसकी पहचान बाराबंकी जिले के थाना क्षेत्र सफदरगंज के बिकौली गांव निवासी इकबाल पुत्र सितारेबेग के रूप में हुई।
इधर हाईवे किनारे अंग्रेजी शराब भरी गाड़ी पलटने की जानकारी होते ही मौके पर मदद के बहाने पहुंचे लोग शराब की बोतलों व गत्तों पर हाथ साफ करने में जुट गए। कमरौली थाने के थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने लोगो को वहां से भगाया और एनएचआइ कर्मियों की मदद से वाहन को सही कराकर कर शेष बची शराब को सुरक्षित कराया।
शराब की बोतलों को लूटने में लग गए लोग
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा सागर चौपाल के निकट हुआ। हाइवे से गुजरने वाले राहगीर व आसपास के लोग जैसे ही सड़क पर शराब की बोतलों को बिखरा देखा वह उसे लूटने में जुट गए। वहीं इस सम्बन्ध में कमरौली थानाध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया कि अंग्रेजी शराब की खेप लखनऊ से वाराणसी जा रही थी। वाहन में अंग्रेजी शराब की लाखों रुपए की बोतलें थी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी, वाहन स्वामी व आबकारी विभाग को सूचित कर दिया गया। मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक चंद्र भान वर्मा ने जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।