अलापुर (बदायूं)। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बदायूं से लेकर उसावां तक 35 किमी सड़क चैड़ीकरण के लिए शासन ने 46 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। हाईवे का चैड़ीकरण तो पिछली साल ही शुरू हो गया था, लेकिन बजट आवंटित न होने से अधर में लटक गया था। अब शीघ्र निर्माण हो जाएगा तो लखनऊ तक आवागमन आसान हो जाएगा। बदायूं से उसावां होते होते हुए लखनऊ, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कानपुर आदि कई बड़े शहरों को हाईवे जोड़ता है। बसों के अलावा भारी वाहनों की लाइन लगी रहती है। पिछली साल केंद्रीय बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन बजट जारी नहीं हो सका था। जबकि बजट मिलने की प्रत्यासा में ठेका आवंटित कराकर काम भी शुरू करा दिया गया था। महीनों की मशक्कत के बाद अब शासन से बजट जारी कर दिया गया है। ठेकेदार ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 36 करोड़ का बजट मिल गया है। काम भी शुरू करा दिया गया है।