गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि इस बार असम सरकार ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) और वर्तमान राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई को राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम बैभव’ देने का निर्णय लिया है। आगामी 10 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पूर्व सीजेआई को पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
पूर्व सीजेआइ गोगोई ने ही राम मंदिर पर फैसला देने वाली पीठ का नेतृत्व किया था। गुवाहाटी के जनता भवन में पत्रकारों से मुखातिब सरमा ने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
‘असम बैभव’ पहले वर्ष रतन टाटा को दिया गया
उन्होंने बताया कि सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम बैभव’ पहले वर्ष रतन टाटा और गत वर्ष तपन सैकिया को प्रदान किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने दो अन्य प्रमुख ‘असम सौरव’ और ‘असम गौरव’ पुरस्कार के विजेताओं के नाम की भी घोषणा की। इस बार सांस्कृतिक विरासत प्रबंधन विशेषज्ञ डा. किशन चंद नौरियाल, तैराक एल्विस अली हजारिका, धाविका हिमा दास और तिवा नर्तकी नदीराम दिउरी को असम सौरव पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
इनको असम गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
वहीं, रंजीत गोगोई, पार्वती बरुआ, देबोजीत चांगमाई, द्रोणो भुइयां, नीलम दत्ता, अनुपमा डेका, सौम्यदीप दत्ता, मनेंद्र डेका, मीनाक्षी चेतिया, तेंजिंग बोडोसा, निर्मल डे, जेकिन कुम्बांग पाओ, मैरी हस्सा, उपेंद्र राभा, राहुल गुप्ता, पखिला लेखतेपी, बसंत चिरिंग फुकान को असम गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।