तिलोई अमेठी। एक ओर सरकार पौधरोपण के लिए जोर दे रही है, वहीं पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी माफिया हरे फलदार वृक्ष धड़ल्ले से काट रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना देने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। शिवरतनगंज और मोहनगंज, इन्हौना थाना क्षेत्र में लकड़ी माफिया द्वारा हरे प्रतिबंधित तमाम वृक्षों को काटा गया। ग्रामीणों ने पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना था कि सरकार पौधे लगाने के लिए जोर दे रही है, रुपये भी खर्च कर रही है, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से हरे फलदार वृक्ष आम व शीशम को लकड़ी माफिया धड़ल्ले से काट रहे हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में बगैर लाइसेंस के एक आरा मशीन भी धड़ल्ले से चल रही हैं। इसके अलावा तिलोई सर्किल के तमाम स्थानों प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ियों का लगा ढेर हरे पेड़ों की कटान का गवाह बनेगा जब वन विभाग जिम्मेदार अधिकारियों से बात की जाती है वहीं रटा रटाया जबाब मिलता है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।